According to Hindu Panchang, Bhadon or Bhadrapada is the sixth month of the year. As per Hindu religion, Bhadra is dedicated to Lord Krishna. In today's video, we will discuss the vrat / tyohar of the month of Bhadran / Bhadon. Watch the video to know more.
आज से भाद्रपद अर्थात भादो माह की शुरुआत हो गयी है| भाद्रपद चातुर्मास में आने वाला दूसरा महीना है। ये माह साल ढेर सारे व्रत, त्योहार और तिथियां लेकर आया है। इस माह के शुरू होने से पहले लोगों के मन में उत्सुकता होती है कि आने वाले माह में कौन कौन से त्योहार आएंगे। वहीं बहुत से लोग व्रत के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानकारी पाना चाहते हैं। तो आइये जानते हैं इस माह कौन कौन से छोटे बड़े व्रत त्यौहार पड़ेंगे साथ ही जानेंगे इनके महत्व के बारे में...